भारतवर्ष में अग्रवाल समाज के उत्थान एवं विकास के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जोधपुर में होगा। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश लीला एवं राष्ट्रीय मंत्री राकेश कुमार बंसल ने बताया कि पूरे भारतवर्ष दिल्ली, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, बेंगलुरु, फरीदाबाद, ग्वालियर, पंचकूला, शिमला, इंदौर, बठिंडा, भोपाल, जयपुर, डीडवाना, श्रीगंगानगर, पाली, बालोतरा, पदमपुर, बाड़मेर, आबू रोड, झुंझुनू, चंडीगढ़, हापुड़, अजमेर, अलवर आदि देश के विभिन्न हिस्सों से 13 जुलाई को श्री अग्रसेन संस्थान भवन, पहला पुलिया जोधपुर में होने वाली अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर कार्यकारिणी बैठक समाज जो की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल के सानिध्य में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में समाज से जुड़े अनेक विषयों पर मंथन एवं समीक्षा एवं भावी योजनाओं पर निर्णायक चर्चा की जाएगी। बैठक के संयोजक जोधपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष हीरालाल मोदी होंगे। महामंत्री अनिल कुमार सिंहल ने बताया कि इस बैठक की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक संबंधी विभिन्न समितियां का गठन किया गया जिसमें रजिस्ट्रेशन समिति, आवास समिति, भोजन समिती, बैठक समिति, यातायात समिति आदि का गठन कर उनके संयोजक नियुक्त करके उनको कार्य के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में उमेश लीला, हीरालाल मोदी, राकेश बंसल, अनिल कुमार सिंघल, सुमित गोयल, अरुण सिंघल, मनीष जालानी, अरविंद अग्रवाल, विजय मुरारका, सुजीत पोद्दार, घनश्याम सराफ, सुधीर गुप्ता, संजय सिंघल, राम प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ने बैठक की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया।