डॉक्टर्स डे के अवसर पर पिंकसिटी पे्रस क्लब और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), मानद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही स्वस्थ्य संवाद भी हुआ। जनकल्याणकारी शिविर में क्लब के सदस्यों, उनके परिवारजनों एवं मीडियाकर्मियों ने बढ़-चढक़र कर हिस्सा लिया। शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर की टीम में डॉ.अभिषेक उपाध्याय, डॉ.लोकेन्द्र पहाडिय़ा, डॉ.ज्योत्सना ठाकुर आदि ने विभिन्न रोगों की जांच की, परामर्श दिया और नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया। साथ ही मौसमी रोगों से बचाव और प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों पर उपयोगी जानकारी भी दी। पिंकसिटी पे्रस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, शिविर की संयोजक डॉ.मोनिका शर्मा ने बताया कि यह शिविर सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आयुर्वेद का प्रसार जिस प्रकार से बढ़ रहा है, उसमें इस प्रकार के शिविर को अपना महत्व है।