प्रभु श्रीराम के चरणों में आस्था रखने वालों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक अनूठी तीर्थयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर डीआरएम से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा 25 जुलाई, 2025 से श्री रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो 16 रात और 17 दिनों की यह विशेष तीर्थयात्रा होगी। यह यात्रा राजधानी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रामायणकालीन प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रामेश्वरम तक पहुंचेगी। इस दौरान यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, पंचवटी, हम्पी और रामेश्वरम जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।