दिनांक 3 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में और ढ्ढहृ्र स्शद्यड्डह्म् की सक्रिय भागीदारी से रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर ढ्ढहृ्र स्शद्यड्डह्म् की विभिन्न इकाइयों — जाटावाली, दौलतपुरा, सावरदा फैक्ट्रीज़ और मुख्य कार्यालय, जयपुर में आयोजित हुआ, जहाँ सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जनसेवा से प्रेरित पहल में कुल 300 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन को संजीवनी देने का कार्य करेगा। ढ्ढहृ्र स्शद्यड्डह्म् के चेयरमैन मनीष गुप्ता, ने इस अवसर पर कहा कि समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवीय मूल्यों को सहेजना और ज़रूरतमंदों की सहायता करना भी हमारा कर्तव्य है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में सहभागिता हमारे संगठन की सेवा भावना का प्रतीक है।