बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव को कोटा में उनके अनुयाईयों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मण्डल कोटा के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार का जन्मोत्सव आगामी 4 जुलाई को है, इस अवसर को मनाने के लिए कोटा में श्रद्धालुओं में अपार उत्साह का माहौल बना हुआ है। जन्मोत्सव के अवसर पर चार जुलाई को रात्रि 8 बजे बागेश्वर धाम सरकार के लाईव प्रवचन होंगे। जन्मोत्सव को कोटा में चार दिवसीय मनाया जाएगा। जिसमें एक से चार जुलाई तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण के आयोजन होंगे। शर्मा ने बताया कि तीन जुलाई को बोरखेड़ा स्थित कंचन रिसोर्ट में रक्तदान शिविर के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।