आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता को लेकर श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में संचालित आत्महत्या मुक्ति अभियान के अंतर्गत बीकानेर में नि:शुल्क इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर की शुरुआत की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य मानसिक और भावनात्मक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को योग, मेडिटेशन और साइंटिफिक काउंसलिंग के ज़रिए राहत प्रदान करना है। संघ की एसएफयू संकल्प समिति द्वारा देशभर में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। बीकानेर में इस सेंटर के शुभारंभ की घोषणा के साथ ही मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया गया। यह विमोचन भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, महामंत्री मोहन सुराणा, उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष विनोद बाफना और पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा के कर कमलों से हुआ।