अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 12 गौरवशाली वर्षों की पूर्णता के उपलक्ष्य में आगामी 6 जुलाई 2025 को पूरे भारतवर्ष में महा रक्तदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी महाअभियान का लक्ष्य 1 लाख यूनिट रक्त संग्रह करना है, जिसमें केवल राजस्थान से ही 5000 यूनिट रक्त का योगदान निर्धारित किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महा रक्तदान अभियान के पोस्टर का विमोचन किया और इस पुनीत पहल के लिए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाजहित में किया जा रहा यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है।