बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में रथखाना स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में बीकानेर फ्रंटियर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान द्वारा प्रेरित हिमालय के कारगिल क्षेत्र में सिन्धु नदी के तट पर आयोजित 12 दिवसीय सतत कार्यक्रम की प्रभावशाली मीडिया कवरेज के लिए किया गया था। इस अवसर पर पूर्व जनसंपर्क अधिकारी मनोहर चावला, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल मेडतिया, एडिटर एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद आचार्य, पत्रकार संघ जार के राजेश ओझा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकारों को साफा, दुपट्टा और मोमेंटो भेंट कर सिन्धु समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सम्मानित किया गया। उपस्थित पत्रकारों में राजेश रतन व्यास, विवेक आहूजा, मोहन थानवी, अजय त्यागी, प्रेमपाल, मोहम्मद अली पठान, विनय थानवी, मोहन कड़ेला, अख्तर अली चूड़ीदार, दिलीप गुप्ता, प्रकाश श्याम, सुखा विजय कपूर, सुमिता बिश्नोई, खनक देवड़ा, बलजीत गिल, अजीज भुट्टा सहित अनेक पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, भारतीय सिन्धु सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम आहूजा, मानसिंह मामनानी, हासनंद मंगवानी, सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी निभाई।