ग्लोबल कंसल्टेंसी डेलॉय ने कहा है कि महिलाओं के इलीट गेम्स का ट्रेक्शन तेजी से बढ़ रहा है और 2025 में इनका ग्लोबल रेवेन्यू 2.35 बिलियन डॉलर हो जाएगा। 2024 में महिलाओं के इलीट गेम्स का ग्लोबल रेवेन्यू 1.88 अरब डॉलर था। डेलॉयट ने कहा कि मैच डे, ब्रॉडकास्ट और कमर्शियल रेवेन्यू के आधार पर चार वर्ष में इस तेजी से उभर रही कैटेगरी में 240 परसेंट की ग्रोथ होने की उम्मीद है। वर्ष 2024 ऐसा पहला साल था जब वीमन्स इलीट गेम्स का ग्लोबल रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर को पार कर गया था। सबसे ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ बास्केटबॉल और फुटबॉल में होगी और 2025 इनके रेवेन्यू में क्रमश: 44 परसेंट और 35 परसेंट की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। डेलॉय स्पोर्ट्स बिजनस ग्रुप की चीफ जेनिफर हास्केल के अनुसार वीमन्स स्पोटर््स ने सीमित संसाधनों के बावजूद टूर्नामेंट्स, लीग, क्लब और एथलीट्स ने अच्छा रिटर्न जेनरेट किया है। डेलॉय ने कहा कि इंग्लैंड में 22 अगस्त 27 सितंबर को होने वाले रग्बी वीमन्स वल्र्ड कप और ब्राजील में 2027 फीफा महिला विश्व कप से भी अच्छा रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट कहती हैं कि हाल ही भारत में हुई क्रिकेट की वीमन्स प्रीमियर लीग ने करीब 1500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है।