अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर इन दिनों प्राइमडे और गोट जैसी सेल चल रही हैं। चर्चा है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे प्रमुख सेल इवेंट्स पर भी स्मार्टफोन कंपनियां कस्टमर को बड़े डिस्काउंट देने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट कहती हैं कि स्मार्टफोन्स पर चल रहे और आने वाले भारी-भरकम डिस्काउंट्स की बड़ी वजह स्मार्टफोन की इन्वेंट्री पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा होना है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, दिवाली के बाद स्मार्टफोन सेल्स अचानक आई गिरावट और ब्रांड्स द्वारा अपने पोर्टफोलियो को 2025 के लिए अपडेट करने की तैयारी के चलते यह इन्वेंट्री बढ़ी है। काउंटरपॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि 2025 की पहली छमाही के अंत तक इन्वेंट्री लेवल पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में ज्यादा बना हुआ है। यह इन्वेंट्री बिल्डअप 2024 की चौथी तिमाही में शुरू हुआ, जब दिवाली के बाद सेल्स में तेज गिरावट आई और कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में नए मॉडल्स शामिल करने की तैयारी भी तेज कर चुकी हैं। बस इसीलिए स्मार्टफोन ब्रांड्स का पूरा फोकस 2025 की पहली छमाही में स्टॉक खत्म करने पर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस छमाही में स्मार्टफोन सेल्स में केवल 3 परसेंट रिटेल ग्रोथ हुई है। हालांकि इस दौरान कंपनियों ने सप्लाई में 3 परसेंट की कमी की है फिर भी स्टॉक हाई लेवल पर बना हुआ है। यही कारण है कि ब्रांड्स अगले दो महीनों में आने वाले सेल्स इवेंट्स में बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स के जरिए सरप्लस इन्वेंट्री को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। तरुण पाठक के अनुसार दूसरी तिमाही की शुरुआत में इन्वेंट्री का स्तर लगभग 11 हफ्ते का था जो मानसून सेल्स के बाद घटकर 10 हफ्ते रह गया था, लेकिन अब ब्रांड्स दोबारा डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स पर फिर से स्टॉकिंग कर रहे हैं। डिमांड में रिकवरी हो रही है लेकिन स्लो है। दूसरी छमाही में डिमांड कैसी होगी, इसका अनुमान अभी लगाना जल्दबाजी होगा। काउंटरपॉइंट के अनुसार वीवो, सैमसंग, एपल और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स की इन्वेंट्री घटी है लेकिन वनप्लस, शाओमी, आईक्यू, रियलमी, ओपो और नथिंग के पास सरप्स इन्वेंट्री है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये ब्रांड्स डीप डिस्काउंट के जरिए सरप्लस स्टॉक को घटाने की कोशिश करेंगे। इस इन्वेंट्री प्रेशर के चलते प्राइम डे जैसे सेल्स इवेंट्स में कई ब्रांड्स ने अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट दिए हैं। सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 74,999 रुपये में बेच रही है और इस प्राइस पर भी 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। वहीं एपल आईफोन15 प्राइस डे पर 57,999 में बिक रहा था।
