अल्ट्रा-लक्जरी रिस्टवॉच के ग्लोबल दिग्गज रिचर्ड मील ने हाई-परफॉर्मेंस हाई-एंड मोटरसाइकल की दुनिया में एंट्री ली है। प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रांड ब्रो सुपीरियर के साथ मिलकर रिचर्ड मील ने मेकेनिक्स और एस्थेटिक्स के बेजोड़ मेल वाली सुपरबाइक आरएमबी01 लॉन्च की है। इस बाइक में 997 सीसी का वी-ट्विन इंजन है जो 130 एचपी पावरजेनरेट करता है। हालांकि स्पोर्ट्स बाइक के लिहाज से 130 बीएचपी कोई बड़ा फिगर नहीं है लेकिन कंपनी का दावा है कि उसका फोकस पावर नहीं कंट्रोल पर है। इस बाइक का इंजन ब्लॉक पहले 352 पाउंड का था जिसे मशीनिंग के जरिए घटाकर 50 पाउंड तक लाया गया है। रिचर्ड मील हाथ घडिय़ों के साथ भी ऐसा ही स्लिमिंग ट्रीटमेंट करती रही है। घड़ी जैसी डिजाइन वाली इस बाइक को सीएनसी मशीन्ड एल्युमिनियम फ्रेम, फोज्र्ड कार्बन एक्सोस्केलेटन, और ब्रेकिंग व स्टीयरिंग फोर्स को अलग रखने वाले फिओर-टाइप फोर्क सस्पेंशन अलग अपील देते हैं। यहां तक कि इसके व्हील्स भी घड़ी के गियर सिस्टम से प्रेरित हैं। नॉक्टर्नल सैफायर, सेलीन और पर्ल ऑफ स्पीड आदि तीन कलर ऑप्शन में आई इस बाइक की केवल 150 यूनिट्स बनाई जाएंगी और प्राइस करीब 2 लाख डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये ) रहने की उम्मीद है।