हाल ही कोल्हापुरी चप्पल का डिजाइन चोरी कर विवादों में आ गई इटली की प्रादा अब भारत के इन हैंडमेड एथ्निक फुटवीयर कारीगरों के साथ पार्टनरशिप की तैयारी कर रही है। लगभग दो सप्ताह पहले इटली की इस लक्जरी कंपनी ने मिलान शो में ओपन टो सैंडल कलेक्शन शोकेस किया था जिसका डिजाइन कोल्हापुरी चप्पलों से चोरी किया गया था और प्रादा ने इसके लिए इन पारंपरिक आर्टिजन को कोई क्रेडिट भी नहीं दिया था। भारत में भारी तूफान खड़ा हो जाने के बाद प्रादा को बैकफुट पर आते हुए माफीनामा पेश करना पड़ गया था। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रादा अब इन कोल्हापुरी कारीगरों के साथ पार्टनरशिप करने के प्लान पर काम कर रही है। प्रादा ने हाल ही कहा कि उसकी टीम ने महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक ऑनलाइन बैठक की। लगभग 3000 कोल्हापुरी चप्पल कारीगरों का संगठन इस फोरम के साथ जुड़ा हुआ है। इस बातचीत में भविष्य में सहयोग के लिए संभावनाओं पर चर्चा की गई। प्रादा ने कहा वह कंपनी की सप्लाई चेन के साथ भारत के विभिन्न पारंपरिक जूता कारीगरों के साथ लिंक करने पर काम कर रही है। महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार इस बातचीत में प्रादा मालिकों के पुत्र और कंपनी के सीएसआर प्रमुख लोरेंजो बर्टेली भी शामिल हुए। चेंबर ने कहा कि बातचीत के दौरान प्रादा ने कहा कि वह भारतीय कारीगरों के साथ मिलकर एक लिमिटेड एडिशन मेड इन इंडिया कोल्हापुरी सैंडल कलेक्शन लॉन्च करना चाहती है। भारत का लक्जरी मार्केट अभी छोटा है लेकिन तेजी से बढ़ रहा है। सम्पन्न और एस्पिरेशन भारतीय अब डिजाइनर कपड़े, हाई एंड स्पोर्ट्स कार और लक्जरी रिस्ट वॉच खरीद रहे हैं। फिलहाल प्रादा का भारत में कोई रिटेल स्टोर नहीं है। प्रादा की ब्रांड पोजिशनिंग हाईएंड लक्जरी के रूप में हैं।
