चीन के एआई प्लेटफॉर्म डीपसीक के लॉन्च के बाद से कई महीनों तक सुस्त रहने के बाद एआई चिप कंपनी एनवीडिया ने फिर रफ्तार पकड़ी है। बुधवार को इसका मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि गुरूवार को इसमें मामूली गिरावट आई थी लेकिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे इसके शेयर 0.75 परसेंट की ग्रोथ के साथ एक बार फिर 4 ट्रिलियन डॉलर के लेवल पर पहुंच गए। इस तरह एनवीडिया 4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई। एनेलिस्ट्स कहते हैं कि जिस तरह से एआई टेक्नोलॉजी की मेनस्ट्रीमिंग हो रही है उसका फायदा एनवीडिया को मिल रहा है। एनवीडिया का बढ़ता मार्केटकैप वॉलस्ट्रीट के एआई को लेकर बढ़ रहे भरोसे को दर्शाता है। एनवीडिया की हाई परफॉर्मेन्स चिप एआई टेक्नोलॉजी की बैकबोन बनी हुई हैं। न्यूयॉर्क स्थित डकोटा वेल्थ के वरिष्ठ पोर्टफोलियो मैनेजर रॉबर्ट पैव्लिक ने कहा एनवीडिया की परफॉर्मेन्स से पता चलता है कि कंपनियां अब अपने फंड्स का निवेश एआई में कर रही हैं और यह टेक्नोलॉजी फॉर द फ्यूचर बन चुकी है। एनवीडिया ने पहली बार जून 2023 में 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप छुआ था और लगभग एक साल में यह तीन गुना बढ़ गया जो कि एपल और माइक्रोसॉफ्ट की तुलना में कहीं तेजी से बढ़ी। एपल और माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की $3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा मार्केटकैप वाली कंपनियां हैं। माइक्रोसॉफ्ट $3.74 ट्रिलियन डॉलर के मार्केटकैप के साथ अमेरिका की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी है। एनवीडिया ने अप्रैल में आई बड़ी गिरावट के बाद लगभग 74 परसेंट की रिकवरी की है। एनवीडिया मार्केटकैप के लिहाज से कनाडा और मेक्सिको के शेयर मार्केट्स के कुल वेल्यूएशन से ज्यादा मूल्यवान हो गई है, और इसकी वैल्यू यूके की सभी लिस्टेड कंपनियों के कुल वेल्यूएशन से भी ज्यादा है। हालांकि एनविडिया की चिप्स का एआई इंडस्ट्री में दबदबा है लेकिन इसके बड़े कस्टमर अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट आदि पर मोटे एआई खर्च पर अंकुश लगाने के लिए इंवेस्टर्स का दबाव है। एनविडिया ने का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 69 परसेंट बढक़र 44.1 बिलियन डॉलर रहा है।
