लक्जरी फैशन की ग्लोबल दिग्गज लुई वित्तॉन का स्प्रिंग/समर 2026 मेन्स कलेक्शन का फोकस इंडियन कल्चर पर था। प्रादा की कोल्हापुरी चोरी की खबर तो आपने पढ़ी है अब लुई वित्तॉन ने इंडिया के काले-पीले ऑटो रिक्शा से प्रेरणा ली है। कंपनी ने यह भारत के ऑटो-रिक्शा जैसा लक्जरी हैंडबैग तैयार किया है। इस अनोखे हैंडबैग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जाने-माने फैशन पेज दीत पराठा ने शेयर की हैं। इस ऑटो रिक्शा बैग को लुई वित्तॉन के मोनोग्राम कैनवस और सॉफ्ट बटर लेदर से तैयार किया गया है। इसमें ऑटो रिक्शा के व्हील्स और हैंडल भी हैं। लुई वित्तॉन इससे पहले हवाई जहाज, डॉल्फिन और लॉबस्टर (झींगा) डिजाइन वाले बैग भी बना चुका है। लेकिन ऑटो रिक्शा बैग केवल डिजाइन नहीं बल्कि एक कल्चर सिंबल भी है।