पहले प्रादा कोल्हापुरी मामले में फंसी। फिर क्रॉक्स ने इंडियन ब्रांड्स को कॉपीराइट के मामले में लपेटे में ले लिया। अब ऐसी ही खबर बर्कनस्टॉक से आ रही है जिसने भारत में डिजाइन चोरी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस फाइल किया है। रिपोर्ट के अनुसार जर्मन ब्रांड बर्कनस्टॉक की डिजाइन चोरी की शिकायत के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों ने पिछले कुछ सप्ताह में छोटी फुटवीयर यूनिट्स के यहां मिलती-जुलती डिजाइन वाले स्लिपर और सैंडल्स को जब्त करने के लिए जांच की थी। आप जानते हैं लक्जरी फैशन ब्रांड प्रादा ने हाल ही मिलान समर कलेक्शन में ऐसी ओपन टो स्लिपर को शोकेस किया था जिनका डिजाइन हूबहू कोल्हापुरी चप्पल जैसा था। जब इस चोरी को लेकर प्रादा के खिलाफ केंपेन चलाया गया तो प्रादा ने माफी मांगते हुए कहा कि यह प्रॉडक्ट कमर्शियलाइजेशन के लिए तैयार नहीं है बल्कि एक सैंपल है। बर्कनस्टॉक को काउंटरकल्चर सिंबल यानी हवा से उलटा चलने वालों का फेवरेट डिजाइन माना जाता है और पिछले सालों में बर्कनस्टॉक के फुटवीयर की भारत में भी डिमांड बढ़ रही है। मई में बर्कनस्टॉक ने दिल्ली हाईकोर्ट में चार फुटवीयर ट्रेडर, चार फेक्टरी औल दो व्यक्तियों के खिलाफ डिजाइन चोरी का केस दायर किया था। बर्कनस्टॉक ने कहा था कि नकली बर्कनस्टॉप फुटवीयर आगरा के रूरल एरिया में बनाए जाते हैं जिन्हें भारत में बेचने के साथ ही एक्सपोर्ट भी किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार 26 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के जज सौरभ बनर्जी ने मामले की जांच करने के लिए 10 लॉयर्स को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर संदिग्ध मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की जांच करने का काम सौंपा था। जज ने अपने आदेश में कहा कि कोर्ट कमिश्नर्स के माल को जब्त करने का अधिकार भी था। कोर्ट कमिश्नर्स ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है और मामले की अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी। अपने दौर में बर्कनस्टॉक के फुटवीयर हिप्पी, टेक एंड मेडिकल प्रॉफेशनल्स में बहुत लोकप्रिय थे। वर्ष 2023 में आई हिट फिल्म बार्बी में ऑस्ट्रेलियन एक्टर मार्गोट रॉबी ने भी पिंक बर्कनस्टॉक चप्पल पहनी थीं। आपको बता दें फरवरी में जर्मनी के एक कोर्ट ने कहा था कि बर्कनस्टॉक सैंडल आर्ट आइटम नहीं है। और कंपनी के केस के खारिज करते हुए कहा था कि ये कॉपीराइट के दायरे में नहीं आते।