गेहूं की भारी आवक की वजह से राजस्थान में धनिए का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसकी नीलामी भी नियमित तौर पर नहीं हो पा रही है। अत: आने वाले समय में धनिए में सुस्ती का माहौल बना रह सकता है। पिछले कुछ समय से राजस्थान में गेहूं की भारी आवक हो रही है। इसकी वजह से राज्य के प्रमुख धनिया उत्पादक क्षेत्रों की मंडिय़ों में इसकी नीलामी प्रभावित हो रही हैं। हालांकि इससे पूर्व नए धनिए की आवक का दबाव बनने लगा था। अंतिम सूचना के समय राज्य की बारां मंड़ी में इसकी करीब 8-9 हजार बोरियों तथा रामगंज में लगभग 15-16 हजार बोरियों की आवक होने की सूचना आ रही है। इससे पूर्व हाल ही में आई तेजी के बाद भी अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों के साथ-साथ राजस्थान के किसानों ने भी अपनी धनिए फसल की बिक्री में वृद्धि कर दी है। आवक अपेक्षाकृत रूप से ऊंची बनी होने के बाद भी इस प्रमुख किराना जिंस की कीमत पूर्वस्तर पर ही बनी होने जानकारी मिली है। बीते मानसून सीजन के दौरान धनिया के तीनों प्रमुख उत्पादक राज्यों के अनेक क्षेत्रों में भारी वर्षा होने और कहीं-कहीं बाढ़ आने की भी खबरें मिली थी। बहरहाल, राजस्थान की रामगंज मंड़ी में धनिया बादामी तथा ईगल हाल ही में 100-150 रुपए तेज होकर फिलहाल 6400/6500 रुपए और ईगल 6800/6900 रुपए प्रति क्विंटल पर बना हुआ है। बारां मंड़ी में भी यह क्रमश: 6400/6500 रुपए और 6800/6900 रुपए प्रति क्विंटल पर बना होने की सूचना मिली। इससे पूर्व इसमेें करीब 200-300 रुपए की मंदी आई थी। इधर, राजधानी स्थित थोक किराना बाजार में धनिया बादामी हाल ही में 200 रुपए मंदा होकर फिलहाल 8400/8800 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर बना हुआ है। इससे पूर्व हाल ही में इसमें 200-300 रुपए की तेजी आई थी। गुुजरात में इस प्रमुख किराना जिंस की बुआई में इस बार हुई मामूली वृद्धि को छोडक़र राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में इस प्रमुख किराना जिंस की बिजाई में 25 प्रतिशत की कमी आने की सूचनाएं आ रही हैं। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के आरंभिक आठ महीनों में देश से 458.69 करोड़ रुपए कीमत के 43,609.44 टन धनिए का निर्यात हुआ है। एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में इसकी केवल 87,531.24 टन मात्रा का निर्यात हुआ था और इससे 750.89 करोड़ रुपए की आय हुई थी। आगामी दिनों में धनिए का व्यापार सुस्त ही बना रहने के आसार हैं।