देश की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) को राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम के दौरान निवेश प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत आईएनए सोलर ने 10000 करोड़ रुपए का एमओयू पर हस्ताक्षर किये जो कि ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है। आईएनए सोलर के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने कहा कि हम राजस्थान में अपने प्रौद्योगिक योजनाओं के विस्तार को जारी रखते हुए जयपुर में अपनी तीसरी 4000 मेगावॉट क्षमता की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रहे हैं। कंपनी कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कंपनी ग्रीन एनर्जी विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी संजय अग्रवाल, जे.के. सीमेंट के माधव सिंघानिया भी उपस्थित थे।