राज्य सरकार द्वारा बीकानेर में ड्राईपोर्ट की स्थापना की घोषणा होते ही जिले के उद्योग एवं व्यापार जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। बीकानेर जिला उद्योग संघ और बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे जिले के औद्योगिक और व्यापारिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है। दोनों संगठनों ने गुलाल आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मिठाई बांटकर बधाई दी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संघ द्वारा वर्षों से ड्राईपोर्ट की मांग की जा रही थी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर के विधायकों और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ड्राईपोर्ट की स्थापना से बीकानेर को आर्थिक, औद्योगिक और व्यापारिक पंख लगेंगे। इससे न केवल निर्यात को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बीकानेर को देश के मानचित्र पर विशेष पहचान भी मिलेगी। संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने कहा कि यह औद्योगिक परिदृश्य को बदल देगा। सचिव वीरेंद्र किराडू ने कहा कि लघु उद्योगों को इससे नई ऊर्जा मिलेगी और वे अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों तक भेज सकेंगे। दाल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने इसे बीकानेर के कृषि और व्यापारिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया। अशोक सुराणा ने ऊन व कारपेट उद्योग को वैश्विक बाजार मिलने की बात कही। इस अवसर पर उद्योग संघ के पदाधिकारी और सदस्य श्यामसुन्दर सोनी, राजकुमार पचीसिया, सुरेंद्र बांठिया, विमल सिंह चोरडिय़ा, अशोक गहलोत, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, किशनलाल बोथरा सहित अनेक व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित रहे। इसी दिन, हंसा गेस्ट हाउस में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की कार्यकारिणी विस्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भी ड्राईपोर्ट की घोषणा को लेकर उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष बीकाजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल ने कहा कि ड्राईपोर्ट से बीकानेर में रोजगार, व्यापार और निवेश की असीम संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने घोषणा की कि मंडल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित करेगा जहां सभी व्यापारी एकजुट होकर समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। कार्यक्रम में परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन (सांड) सहित कई वक्ताओं ने मंच से ड्राईपोर्ट के महत्व पर प्रकाश डाला। और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यकारिणी विस्तार के तहत 36 कार्यकारी सदस्य, 12 विशेष आमंत्रित सदस्य और 4 पदाधिकारी मनोनीत किए गए। इस गरिमामय कार्यक्रम में व्यापार जगत के वरिष्ठ एवं प्रमुख सदस्य जयचंदलाल डागा, चंपकमल सुराणा, बसंत नौलखा, विनोद बाफना, कमल कल्ला, शिव अरोड़ा, राम अरोड़ा, अनुराग कोठारी, हंसराज डागा, बाबूलाल मोहता, मोहन सुराणा, शांतिलाल कोचर, अशोक धारणिया, पंकज अग्रवाल, अनिल सोनी, अरुण झंवर, दिनेश जैन, जयकिशन अग्रवाल, दिनेश राठी, किशन लोहिया, पवन पेडिवाल, सुरेश पेडिवाल, शिवसिंह शेखावत, सीए विनोद पारख, एडवोकेट आनंद बजाज, विक्की चड्डा आदि उपस्थित रहे।