प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने कहा है कि राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जब्त बजरी व अन्य खनिज की 15 दिन में नीलामी की कार्रवाई की जाएगी, वहीं अवैध खनिज परिवहन गतिविधियों में जब्त वाहनों को 21 अप्रेल तक न्यायालयों से राज्यसात करवाने की कार्रवाई आरंभ कर उन्हें भी नीलामी किया जाएगा। प्रमुख सचिव टी. रविकान्तखनिज भवन में माइंस विभाग के मुख्यालय सहित फील्ड अधिकारियों से वर्चुअली रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभाग द्वारा औचक अभियान की आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी है। रविकान्त ने कहा कि विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त बजरी, अन्य खनिज व वाहन पुलिस थानों में या अन्य स्थल पर लंबे समय तक रखे रहने से छीजत होने की संभावना के साथ ही जब्ती का उद्देश्य भी पूरा नहीं होता और राज्य सरकार को राजस्व भी नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए 15 दिन में नीलामी की कार्रवाई की जाएं।