जयपुर बेस्ड श्री अहिंसा नेचुरल्स लिमिटेड के शेयरों की एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री हुई है। श्री अहिंसा नेचुरल्स का 73.81 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 मार्च 2025 को खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 62.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 119 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी हुए हैं और एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 17.65 फीसदी प्रीमियम के साथ इसकी 140 रुपए पर एंट्री हुई। यानी कि आईपीओ निवेशकों को 17.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। बुधवार को हुई लिस्टिंग के बाद कंपनी का शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया। निवेशकों को पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर 23.53 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर दूसरे दिन 154 रुपए पर बंद हुए हैं। गौरतलब है कि श्री अहिंसा नेचुरल्स कैफीन एनहाइड्रस, ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट्स और क्रूड कैफीन बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अपने हेल्थ बेनेफिट्स के चलते फूड एंड बेवरेज, न्यूट्रास्यूटिकल्स, कॉस्मेटिक्स और फार्मा इंडस्ट्रीज में होता है। कंपनी ने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए मुंबई बेस्ड सृजन एल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है।