नमक के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली, देश की प्रमुख स्नरूष्टत्र कंपनी, गोयल सॉल्ट लिमिटेड ने नमक की राजधानी कच्छ के गांधीधाम में अपने अत्याधुनिक नमक उत्पादन प्लांट का शुभारंभ किया है। यह प्लांट 12 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें 80 करोड़ रुपए, जिसमें कार्यशील पूंजी भी शामिल है, का निवेश किया गया है। सालाना 4,50,000 मीट्रिक टन की उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट से गोयल सॉल्ट की उत्पादन क्षमता बढऩे और अगले दो वर्षों में कंपनी का टर्नओवर दोगुना होकर 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। प्रबंध निदेशक, प्रमेश गोयल ने कहा, ‘यह भव्य प्लांट बाजार में हमारी उपस्थिति बढ़ाने और उत्पाद की उत्कृष्टता बनाए रखने के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। गांधीधाम का यह प्लांट हमें लॉजिस्टिक्स लागत को कम करके और हमारे ग्राहकों को तैयार उत्पादों की डिलीवरी में तेजी लाकर, देश के पश्चिमी और पूर्वी बाजारों के करीब लाता है। गांधीधाम का यह प्लांट गोयल सॉल्ट को हर घर का नाम बनाने की हमारी निरंतर यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में, हमारी योजना दक्षिण भारत में भी विस्तार करने की है।’ यह ऐतिहासिक उपलब्धि कंपनी के संचालन को मजबूत करने और देश के पश्चिमी व पूर्वी बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गांधीधाम प्लांट के अलावा, कंपनी के पास नवा सिटी में 15 एकड़ में फैली हुई एक और यूनिट है, जो केवल नमक परिष्करण, कच्चे नमक का भंडारण और परिष्कृत नमक पैकेजिंग के लिए समर्पित है, और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,10,000 मीट्रिक टन है।