प्रदेशभर में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की गई है। उदयपुर जिले में भी प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई के लिए कदम बढ़ाए हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और अभियान के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतत गश्त रखकर अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखने के आदेश दिए। बैठक में खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने स्पष्ट किया कि वैध खनन का बिना रवन्ना का परिवहन भी अवैध माना जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के कुराबड़ क्षेत्र का दौरा कर खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। साथ ही अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन पर पूर्ण तया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही के निर्देष दिए।