राजस्थान में व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प के साथ सिगनेचर डिजाइन गैलरी का भव्य शुभारंभ हुआ। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के मुख्य संरक्षक सूरजाराम मील, फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल व फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुहाना मंडी रोड, होटल हयात के समीप इस अत्याधुनिक डिजाइन गैलरी का शुभारंभ किया गया। सिगनेचर डिजाइन गैलरी के संस्थापक राकेश सोगानी ने इस स्टार्टअप के माध्यम से प्रीमियम स्टील डोर, मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, एयर कंडीशनर, चिमनी और चूल्हे की नवीनतम श्रृंखला का आकर्षक डिस्प्ले एक ही छत के नीचे प्रस्तुत किया है।