कोटा बेस्ड राजस्थान एग्रो एंड जनरल इंडस्ट्रीज (हैल्दी च्वॉइस गु्रप) ने राजस्थान समेत इंडिया में बासमती पोहा लॉन्च किया है। बासमती पोहा लॉन्च करने वाली राजस्थान एग्रो एंड जनरल इंडस्ट्रीज पहली फर्म है, जिसने इंडिया में पहली बार बासमती चावल से पोहा बनाने की इन हाउस आरएंडडी करके इसे लॉन्च किया है। हैल्दी च्वॉइस गु्रप ने हाल ही में रानपुर में हैल्दी च्वॉइस एग्रो इंडिया लिमिटेड के तहत अत्याधुनिक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का राइस प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है। इंडिया में प्रमुखतया पोहा सामान्य धान से बनाया जाता है, जबकि बासमती पोहा को पहली बार बासमती धान से बनाया गया है। गु्रप के राइस प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी प्रतिदिन 100 मीट्रिक टन चावल बनाने के साथ 25 मीट्रिक टन प्रतिदिन पोहा बनाने की है। हैल्दी च्वॉइस गु्रप के डायरेक्टर हरीश दीपचंदानी के अनुसार गु्रप द्वारा हैल्दी च्वॉइस ब्रांड के अंतर्गत पोहा, मुरमुरा, दलिया, पास्ता, सेवइयां, सोया बड़ी, मखाना व चावल की प्रोसेसिंग के साथ वृहद स्तर पर बिक्री का कार्य किया जाता है। कंपनी के प्रोडक्ट एफडीआई स्टोर बेस्ट प्राइस, जियो मार्ट, डी-मार्ट, ब्लिंकिट, वंडर मार्ट, बिग बॉस्केट आदि पर उपलब्ध है।