लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात कर प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को गति देने पर चर्चा की। बैठक में प्रधान सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा तथा बीआईपी कमिश्नर शिवांगी स्वर्णकार भी उपस्थित रही। बैठक में उद्योगों के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें सस्ती दरों पर जल एवं विद्युत आपूर्ति, औद्योगिक भूमि की उपलब्धता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, हाल ही में संपन्न हुए राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के दौरान हुए एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा, राजेश गुप्ता, महेंद्र खुराना, जयपुर प्रांत अध्यक्ष सुधीर गर्ग, महामंत्री जयपुर प्रांत सुनीता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।