एयरटैक्सी या कहें तो फ्लाइंग टैक्सी की चर्चा तो बहुत हो चुकी है। लेकिन अब एक एयरबाइक का कॉन्सेप्ट सामने आया है। इस सिंगल सीट वाली एयर बाइक में जेट इंजन लगा है और दावा है कि यह 124 मील प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। शहरों में ट्रेफिक की रेलमपेल से बचने के लिए इस बाइक को डिजायन किया गया है। पोलैंड की कंपनी वोलोनॉट द्वारा डवलप इस होवरबाइक में एडवांस्ड कंप्यूटर सिस्टम लगा है जो इसे हवा में डगमगाने नहीं देता। 360-डिग्री ओपन व्यू यानी चारों ओर से बिल्कुल खुली यह बाइक एडवेंचर चाहने वालों के लिए रियल जोश मशीन है। बेहद कॉम्पेक्ट आकार और बिना हेलीकॉप्टर जैसे रोटर वाली इस बाइक हेलीकॉप्टर की तरह एक ही जगह पर मंडरा भी सकती है और इसके लिए किसी मैन्युअल कंट्रोल की जरूरत नहीं होती।