लक्जरी परफ्यूम हाउस ऑफ क्रीड लक्जेशिया के साथ पार्टनरशिप में दिल्ली में भारत का अपना पहला फ्लैगशिप बुटीक आउटलेट शुरू कर रहा है। हाउस ऑफ क्रीड की करीब 260 वर्ष की लीगेसी है। वहीं लक्जेशिया एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में ओमनी चैनल लाइफस्टाइल डिस्ट्रीब्यूशनल प्लेटफॉर्म है। भारत में ब्रांड की पहले से ही टाटा क्लिक लक्जरी और नायका आदि लक्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपस्थिति है। 7वीं पीढ़ी के परफ्यूमर इरविन क्रीड ने कहा भारत में लक्जरी परफ्यूम सैगमेंट में ग्रोथ हो रही है और इसमें बड़ी भूमिका लक्जरी मॉल्स की है। अगले 5 वर्ष में, भारत कंपनी के टॉप- 10 परफॉर्मिंग मार्केट्स में शामिल हो सकता है। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में खुलने वाले इस आउटलेट में वल्र्ड फेमस अवेंटिस के अलावा, मेल, फीमेल, हाउस, बाथ और बॉडी परफ्यूम की 45 से ज्यादा फ्रेगरेंस उपलब्ध होंगी। हाउस ऑफ क्रीड की शुरुआत 1760 में लंदन में हुई थी और कंपनी 3-5 साल में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भारत में 3 और स्टोर खोलने के प्लान पर काम कर रही है। वर्तमान में, ब्रांड अपना 35 परसेंट रॉमैटीरियल इटली से और 15 परसेंट भारत से सोर्स करता है। यह ब्रांड 80 देशों में 70 बुटीक ऑपरेट करता है और अमेरिका इसका बेस्ट परफॉर्मिंग मार्केट है।