सभी की जुबान पर आजकल एक ही सवाल है ...फ्लिप-फ्लॉप 690 डॉलर की यानी करीब 57 हजार की चप्पल। चप्पल वैसे तो स्टेपल है (जैसे दाल-चावल ) यानी बहुत जरूरी है। लेकिन आपकी फंक्शनल चप्पल में एस्पिरेशनल का मुलम्मा चढ़ाया जा रहा है। आज फैशन की दुनिया में इट-शू बन गई है। कई लक्जरी ब्रांड तो 1 हजार डॉलर से भी ज्यादा के फ्लिप-फ्लॉप बेच रहे हैं वो भी ऐसे थॉन्ग सैंडल्स को ऑफिस वियर तो बिल्कुल नहीं माने जाते। लॉस एंजेलिस और न्यू यॉर्क की इन्फ्लुएंसर क्रिस्टीना टिंक्स नज्जार कहती हैं, क्लासिक रबर फ्लिप-फ्लॉप इस गर्मी का सबसे बड़ा ट्रेंड है। हालांकि टिंक्स मानती हैं कि लक्जरी फ्लिप-फ्लॉप काफी डिविसिव हैं यानी इन पर इतने पैसे खर्च करने को लेकर समाज बंटा हुआ है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट फुटवीयर में फ्लिप-फ्लॉप को सनराइज आर्टिकल मान रहे हैं। हवैयानास फ्लिप-फ्लॉप को 1990 के दशक में ज्यां पॉल गॉल्टियर और कैल्विन क्लेन जैसे डिजाइनर्स ने इन्हें रैम्प पर उतारा था। अब न्यूजेन इस ट्रेंड को आगे बढ़ा रही है। अब इस रेंज में टोटेम के 480 डॉलर वाले क्रोक-इफेक्ट थॉन्ग, ए.एमरी का 170 डॉलर वाला किन्टो स्लाइड, द रो का 690 डॉलर ड्यून सैंडल, और बोटेगा वेनेटा तो 1 हजार डॉलर से भी महंगे फ्लिप-फ्लॉप बेच रही है। 90 के दशक में फ्लिप-फ्लॉप स्टाइल आइकन पहनते थे लेकिन अब मिनिमल डिजाइनर सूट्स के साथ बेसिक फ्लिप-फ्लॉप कॉमन मैन का स्टाइल स्टेटमेंट बन रहा है। स्टाइलिंग एक्सपर्ट कहते हैं कि टेलर्ड सूट और फ्लिप-फ्लॉप हॉट कॉम्बो बन रहे हैं। जो पहले पूल जाने जैसा लगता था लेकिन अब ये आपकी अपस्केल पहचान से साथ जुड़ रहे हैं। लेकिन फ्लिप-फ्लॉप के चाहने वालों को सलाह है चाहे आपके फ्लिप-फ्लॉप लक्जरी हो या बजट आपके पांव अच्छे होना जरूरी है। न्यूपोर्ट बीच की बुटीक अमारीज की को-ओनरडॉन क्लोह्स कहती हैं, पेडिक्योर जरूर कराएं। फटी एड़ी और फ्लिप-फ्लॉप बिल्कुल मिसमैच हैं। हालांकि अब शहरों में फ्लिप-फ्लॉप का ट्रेंड और एक्सेप्टेंस तेजी से बढ़ रही है लेकिन बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो लोग मानते हैं कि यह कॉर्पोरेट ऑफिस, मेट्रो स्टेशन या फॉर्मल इवेंट्स के लिए ये ठीक नहीं हैं। स्टाइल एक्सपर्ट कहते हैं ब्लैक-टाई इवेंट में अगर लोग अपने डॉग्स (पैर) दिखाएं तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। ए. एमरी के थॉन्ग सैंडल मायथेरेसा और नेट-आ-पोर्टर पर बार-बार सोल्ड आउट हो जाते हैं।