भारत में बायकॉट तुर्किए...बायकॉट अजरबै•ाान ट्रेंड पर हैं। लेकिन स्पेन के लोग टूरिस्ट्स से इतने तंग आ चुके हैं कि टूरिस्ट्स गो बैक के नारे लग रहे हैं। रविवार को स्पेन के कैनेरी आईलैंड पर हजारों लोकल्स ने जमा होकर मास टूरिज्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्पेन के लोकल्स टूरिस्ट्स की रेलमपेल के कारण महंगे होते घर किराए और लोकल ट्रांसपोर्ट में भीडभाड़ से आजि•ा आ चुके हैं। यह मामला कितना बड़ा हो चुका है कि होमस्टे बुकिंग प्लेटफॉर्म एयरबीएनबी को सरकार के दबाव में 65 हजार से ज्यादा प्रॉपर्टीज को डीलिस्ट करना पड़ा है। इस प्रदर्शन में कुछ लोग तो ऐसे थे जो कह रहे थे कि टूरिस्ट्स के कारण पानी तक की किल्लत हो गई है। बड़ी तादाद में होटलों का लाइसेंस कैंसल किया जा रहा है या कन्स्ट्रक्शन के लिए एनओसी रिजेक्ट की जा रही है। कैनेरी आईलैंड की आबादी 22 लाख है और हर महीने यहां 10 लाख से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचते हैं। ऐसे ही प्रॉटेस्ट स्पेन के मालोर्का, राजधानी बार्सिलोना और मलागा सहित अन्य बड़े टूरिस्ट्स प्लेस पर देखे जा रहे हैं। हालांकि एक लॉबी ऐसी भी है जो घर बनाने में सरकार की नाकामी की आलोचना करती है। हालात यहां तक कि देश के सिटी काउंसिल और रीजनल सरकारें एयरबीएनबी और बुकिंग डॉट कॉम आदि पर क्रेकडाउन कर रही हैं। टूरिस्ट की रेलमपेल के बीच घरों की कमी होने के कारण घरों के किराए बूते से बाहर हो चुके हैं।