इंडस्ट्रियल और लोडिंग रोबोट्स काठ के उल्लू होते हैं। उनमें कोई संवेदनाएं थोड़ी होती हैं। लेकिन अमेजन ने कहा है कि उसने अपने वेयरहाउस में फस्र्ट-ऑफ-इट्स-काइंड (नवेला ) रोबोट काम पर लगाया है। वल्कैन नाम के इस रोबोट के बारे में अमेजन ने दावा किया है कि इससे कर्मचारियों का काम आसान और सुरक्षित हो जाएगा। अमेजन के एप्लाइड साइंस के डायरेक्टर आरोन पामेस कहते हैं कि आम रोबोट numb and dumb कहें तो काठ के उल्लू होते हैं। किसी से टकरा जाऐं तो भी उन्हें अहसास ही नहीं होता। लेकिन वल्कैन ना केवल दुनिया का देख सकता है बल्कि फील भी कर सकता है। वल्कैन रोबोट को कंपनी ने आम कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए बनाया है ना कि कर्मचारियों की जगह लेने के लिए। कंपनी ने ट्रायल के लिए इन्हें वॉशिंगटन के स्पोकाने वेयरहाउस के साथ ही जर्मनी स्थित फैसिलिटी में भी तैनात किया है। सेंस ऑफ टच (स्पर्श) के चलते यह रोबोट ऐसी जगह में भी काम कर सकता है जहां पहले से ही काफी लोग काम कर रहे हों। पामेस कहते हैं कि रोबोट्स में इंसानों जैसी कुदरती काबिलियत नहीं होती। लेकिन अब धीरे-धीरे इन्हें डवलप किया जा रहा है। वल्कैन रोबोट्स में अब फिनैस (नफासत या कहें तो नजाकत) आ गई है। वेयरहाउस में काम करने पर ये रोबोट ऊंची धांग लगाने (स्टैकिंग करने) के काम में इंसान को रिप्लेस कर सकते हैं। आमतौर पर वर्कर को ऐसे काम करने के लिए सीढ़ी की जरूरत होती है। पामैस कहते हैं कि वेयरहाउस में वर्कर और वल्कैन की जुगलबंदी बहुत अच्छा गुल खिला रही है। वैसे वल्कैन अकेले भी अच्छा काम कर रहे हैं।