फुल मून यानी पूर्णमासी...पुणे का एक स्टार्टअप फुलमून घी बेच रहा है। दाम सुनेंगे तो चौंक जाएंगे...आधा लीटर 2495 रुपये का। इस स्टार्टअप को •ोरोधा वाले नितिन कामत ने फंड किया है। टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फाम्र्स के को-फाउंडर सत्यजीत रे कहते हैं यह साल में केवल 12 बार यानी केवल पूर्णिमा की रात को बनाया जाता है और आयुर्वेदिक फॉर्मूले से बना अमृत है। इस घी को गोचर वाली गिर गाय के ए2 दूध से बनाया जाता है। पूर्णिमा की रात को बनाए जाने के कारण इसमें विशेष पॉजिटिविटी और एनर्जी होती है। दावा है कि यह घी लैक्टोस फ्री होता है। दूध को दही जमाकर सुबह 4 से 6 बजे के बीच मथा जाता है और लकड़ी के चूल्हे पर पकाया जाता है। सोशियल मीडिया पर इस दावे को हवाई कहने वालों की बाढ़ सी आई हुई है और बहुत से ऐसे हैं जो इसे मार्केटिंग ट्रिक कहकर खारिज कर रहे हैं। वैसे मार्केटिंग ट्रिक ही होती है नहीं तो कमोडिटी बिकती और आप ब्रांडेड पैकेट नहीं खरीदते।