ट्रंप टैरिफ से परेशान होम एंड पर्सनल केयर की ग्लोबल दिग्गज पी एंड जी (प्रोक्टर एंड गैंबल) अपने पोर्टफोलियो में हायर प्राइस वाले नए प्रॉडक्ट्स शामिल कर रही है। कंपनी का प्लान एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च करने का है। 380 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपये के इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश के जरिए कंपनी लागत बढऩे के असर को कम करना चाहती है। कंपनी के डायरेक्टर फाइनेंस आंद्रे शुल्टन के अनुसार चीन से प्रॉडक्शन को शिफ्ट किए बिना पीएंडजी नई प्रॉडक्ट स्ट्रेटेजी लागू करेगी। शुल्टन का मानना है कि लॉकडाउन खुलने के बाद वीडियो गेम और अपैरल कैटेगरी में तेज ग्रोथ हुई थी लेकिन अब लोग ऐसे प्रॉडक्ट्स पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं जो बर्तन, घर और दांतों को बेहतर ढंग से साफ करते हैं। अमेरिकी कस्टमर अपने खर्च को घटा रहा है लेकिन हाई इनकम कस्टमर खर्च बढ़ा रहे हैं। फरवरी और मार्च में अमेरिका में कंजम्पशन 1 परसेंट घट गया। शुल्टन को लगता है कि सही प्रॉडक्ट मिक्स के जरिए कंपनी अकेले अमेरिका में रेवेन्यू 5 बिलियन डॉलर बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने ब्रांड फेब्रेज़, डॉन, मिस्टर क्लीन, स्विफर और कैस्केड में नए प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी।