ट्रंप को वाइटहाउस के ओवल ऑफिस में आए 100 दिन पूरे हो चुके हैं। ट्रंप ने इस दौरान पूरी दुनिया को तगड़ा शॉक दिया है। लेकिन अमेरिका की इकोनॉमी की ग्रोथरेट गिर जाने के कारण लिबरल लॉबी फिर से हरकत में आ गई है और ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग गिरने का ढिंढोरा पीट रही है। ट्रंप दरअसल अमेरिका की इकोनॉमी को इनकम टैक्स के वजाय इंपोर्ट ड्यूटी पर स्विच करना चाहते है। आपको याद होगा ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मीटिंग करने वाले बिगटेक फाउंडर्स में अमेजन के जेफ बेजोस भी थे। चर्चा थी कि वे ट्रंप के साथ ब्रिज बनाए रखना चाहते हैं लेकिन अमेजन की एक ट्रिक से ट्रंप का पारा हाई हो गया है। रिपोर्ट कहती है कि अमेजन की लो कॉस्ट यूनिट ने अपने प्रॉडक्ट्स की प्राइस पर टैरिफ को अलग से लिखने की तैयारी कर ली थी। लेकिन वाइट हाउस ने इस पर शत्रुतापूर्ण राजनीतिक कार्य का आरोप लगा दिया। हालांकि अमेजन ने प्राइस के साथ टैरिफ को अलग से लिखने के प्लान को खारिज कर दिया है लेकिन वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट द्वारा अमेजन के इस प्लान को शत्रुतापूर्ण और राजनीतिक हरकत कहने भर से अमेजन के शेयरों में 2 परसेंट का तगड़ा करेक्शन आ गया। हालांकि कंपनी ने कहा है कि हॉल नाम के लो कॉस्ट डिविजन का मुकाबला टेमू और शीन जैसे अफोर्डेबल ब्रांड्स के साथ है। हमारी अल्ट्रा लो कॉस्ट वाली अमेजन हॉल शॉप्स चलाने वाली टीम ने कुछ प्रॉडक्ट्स पर इंपोर्ट टैरिफ को डिस्प्ले करने का प्लान बनाया जरूर था लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी गई थी और ना ही दी जाएगी। प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ में 145 परसेंट बढ़ोतरी की है जिसके चलते कई रिटेलर्स में मारामारी मची है। मामला इतना बढ़ गया था कि ट्रंप ने खुद अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस को फोन कर हडक़ाया था। हॉल के जरिए सीधे चीन से प्रॉडक्ट की डिलिवरी की जाती है। ट्रंप ने हाल ही एक एक्जेक्टिव ऑर्डर के जरिए ...डी मिनिमस...स्कीम को बंद कर दिया। डी मिनिमस के चलते चीन और हांगकांग की कंपनियां जीरो टैरिफ और बहुत कम कुरियर चार्ज में सिंगल यूजर पैकेज की डिलिवरी करती हैं। ट्रंप का मानना है कि इस स्कीम के चलते चीन सहित कई देश अमेरिका में लो कॉस्ट पर आइटम की डंपिंग कर रहे हैं।