सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपना पहला अल्ट्रास्लिम स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एस25एज नाम से आने वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 20 से 30 साल के युवाओं में अल्ट्रास्लिम फोन की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए डिजायन किया है। इसके लिए कंपनी ने सर्किट बोर्ड और थर्मल सिस्टम सहित सभी इंटरनल कंपोनेंट्स की मोटाई को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर स्क्ट्रक्चरल बदलाव किए हैं। सैमसंग के अनुसार यूजर दरअसल परफॉर्मेन्स से समझौता किए बिना ऐसे स्मार्टफोन चाह रहे हैं जो स्लिम हो, लाइटवेट हो और संभालने में आसान हो। एपल साल की दूसरी छमाही में अल्ट्राथिन स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में एनेलिस्ट का मानना है कि सैमसंग इस नीश मार्केट में लीड लेना चाहती है। कुछ महीने पहले लॉन्च होने से यह एपल के मार्केट में सेंधमारी कर सकती है और विशेषरूप से उन यूजर को अपनी ओर खींच सकती है जो लाइटवेट स्मार्टफोन चाहते हैं। एस25एज को 23 मई को साउथ कोरिया में 30 मई को अमेरिका में लॉन्च किया जाना है। सैमसंग ने कहा कि इसे चीन और यूरोप सहित लगभग 30 देशों में बेचा जाएगा। 1099 डॉलर की प्राइस पर आने वाले इस मॉडल की स्क्रीन 6.7 इंच (170 मिमी) की है और इसकी मोटाई केवल 5.8 मिमी है। इसमें इन-बिल्ट एआई फीचर्स हैं जिसकी मदद से यूजर वॉइस कमांड और विजुअल कमांड से इंटेरेक्ट कर सकता है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार सैमसंग 2025 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की ग्लोबल लीडर बन गई। कंपनी का ग्लोबल मार्केट में 20 परसेंट शेयर है वहीं 19 परसेंट के साथ एपल दूसरे पायदान पर थी।