जयपुर बेस्ड गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड प्रमुख रूप से कंस्ट्रक्शन व इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में एक्टिव है, जिसका हाल ही में बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 99.77 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ आया था। कंपनी के शेयर की मंगलवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शानदार लिस्टिंग हुई है। यह शेयर 249 से 262 रुपए की इश्यू प्राइस के मुकाबले 15.02 फीसदी प्रीमियम के साथ 302.50 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद भी शेयर ने रफ्तार पकड़ी और उछलकर 317.60 रुपये के अपर सर्किट तक पहुंच गया और मंगलवार शाम को मार्केट बंद होने पर यह शेयर 317.60 रुपए पर बंद हुआ। यह एसएमई आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 2 सितंबर को ओपन होकर 4 सितंबर 2025 को बंद हुआ था। गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एसएमई आईपीओ को इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर कैटेगरी में 124.20 गुना, एचएनआई कैटेगरी 224.80 गुना व रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी में 88.61 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी का आईपीओ कुल मिलाकर 124.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था। गौरतलब है कि गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में सक्रिय रूप से काम कर रही है। कंपनी सिविल और स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन में विशेषज्ञता रखती है और सीमेंट प्लांट, डेयरी, हॉस्पिटल, स्टील, पावर प्लांट, फार्मास्युटिकल व इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के एसएमई आईपीओ का मैनेजमेंट प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी मुंबई बेस्ड सृजन एल्फा कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा किया गया है। गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के सीएमडी पुरुषोत्तम दास गोयल ने कंपनी के शेयर की शानदार लिस्टिंग होने पर सभी निवेशकों का आभार जताया है। वर्तमान समय में कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 600 करोड़ रुपए के आसपास है, जिसका लाभ निवेशकों को मिलने वाला है।