TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

03-09-2025

अजमेर आईटी पार्क के विकास के लिए रीको ने मंजूर किए 23.65 करोड़ रूपये

  •  अजमेर में आईटी पार्क की स्थापना के लिए रीको ने 23.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से भूमि का मुआवजा, समतलीकरण, डिमार्केशन, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इन विकास कार्यों की निविदा आमंत्रित कर ली गई है। इन टेंडर्स को 9 सितम्बर को खोला जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के लिए आईटी पार्क स्थापित करने की घोषणा की है। इसके बाद से ही आईटी पार्क के विकास के लिए लगातार काम चल रहा है। रीको ने आईटी पार्क के लिए बजट का निर्धारण किया है। रीको के अनुसार आईटी पार्क का कुल क्षेत्रफल 27.55 एकड़ है। इनमें 45 हजार 310 वर्ग मीटर भूमि औद्योगिक और कॉमर्शियल यूज के लिए बेची जाएगी। उल्लेखनीय है कि रीको ने आईटी पार्क को विकसित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। यहां आईटी कंपनियों के लिए बड़े एवं छोटे आकार के भूखण्ड, होटल, पार्क, पार्किंग और शॉपिंग कॉम्पलैक्स जैसी सुविधाएं भी होगी। आईटी पार्क के लिए राज्य व देश में कार्यरत आईटी कंपनियों से सम्पर्क साधा जा रहा है। रीको इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ब्यूरो के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रीको के अधिकारियों से आईटी पार्क की प्रगति की जानकारी भी ली है। देवनानी ने निर्देश दिए कि आईटी पार्क की भूमि, लेआउट और इसके प्रमोशान का कार्य तेज किया जाए।

    रीको के अधिकारियों ने बताया कि अजमेर आईटी पार्क को नवाचार और विकास के केंद्र के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। यह पार्क आईटी कंपनियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए एक लॉन्च पैड के रूप में काम करेगा, जो एक अच्छी तरह से जुड़े और भविष्य के लिए तैयार कार्यस्थल की तलाश कर रहे हैं। आईटी पार्क में व्यवसाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न आकार के प्लॉट उपलब्ध होंगे। प्लॉट का आकार 500 से 3000 वर्गमीटर तक रखा जा रहा है। बड़े आकार के प्लॉट की आवश्यकता हो तो अनुकूलन योग्य स्टार्टअप, एमएसएमई और बड़े उद्यमों के लिए वह भी उपलब्ध होंगे। यह पार्क राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ एक किमी दूर है। अजमेर शहर के केन्द्र से बहुत कम दूरी है। अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल पुष्कर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी है। यह पार्क सॉफ्टवेयर विकास और आईटी समर्थित सेवाओं (आईटीईएस) से जुड़े व्यवसायों के लिए आदर्श है। इसमें कॉल सेंटर, बीपीओ, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, कंटेंट क्रिएशन और ई-कॉमर्स समाधान शामिल है। यह डिजिटल सेवाओं और तकनीकी नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करता है। इसी तरह हार्डवेयर विनिर्माण और संयोजन को समर्थन देने के लिए डिजाइन किया गया यह पार्क कंप्यूटर, बाह्य उपकरणों, नेटवर्किंग उपकरण (राउटर, स्विच, हब), मोबाइल डिवाइस, दूरसंचार प्रणाली, फाइबर ऑप्टिक्स, टचस्क्रीन और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े उद्योगों के लिए भी आदर्श है। इससे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों क्षेत्रों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी इकोसिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह इसमें एमसीए, बीई, एमटैक आईटी, एमबीए, एमएससी आईटी या समकक्ष स्तर के विशिष्ट पाठयक्रम प्रदान करने वाले संस्थान भी संचालित किए जा सकते हैं।

Share
अजमेर आईटी पार्क के विकास के लिए रीको ने मंजूर किए 23.65 करोड़ रूपये

 अजमेर में आईटी पार्क की स्थापना के लिए रीको ने 23.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से भूमि का मुआवजा, समतलीकरण, डिमार्केशन, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इन विकास कार्यों की निविदा आमंत्रित कर ली गई है। इन टेंडर्स को 9 सितम्बर को खोला जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आग्रह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के लिए आईटी पार्क स्थापित करने की घोषणा की है। इसके बाद से ही आईटी पार्क के विकास के लिए लगातार काम चल रहा है। रीको ने आईटी पार्क के लिए बजट का निर्धारण किया है। रीको के अनुसार आईटी पार्क का कुल क्षेत्रफल 27.55 एकड़ है। इनमें 45 हजार 310 वर्ग मीटर भूमि औद्योगिक और कॉमर्शियल यूज के लिए बेची जाएगी। उल्लेखनीय है कि रीको ने आईटी पार्क को विकसित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। यहां आईटी कंपनियों के लिए बड़े एवं छोटे आकार के भूखण्ड, होटल, पार्क, पार्किंग और शॉपिंग कॉम्पलैक्स जैसी सुविधाएं भी होगी। आईटी पार्क के लिए राज्य व देश में कार्यरत आईटी कंपनियों से सम्पर्क साधा जा रहा है। रीको इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ब्यूरो के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रीको के अधिकारियों से आईटी पार्क की प्रगति की जानकारी भी ली है। देवनानी ने निर्देश दिए कि आईटी पार्क की भूमि, लेआउट और इसके प्रमोशान का कार्य तेज किया जाए।

रीको के अधिकारियों ने बताया कि अजमेर आईटी पार्क को नवाचार और विकास के केंद्र के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। यह पार्क आईटी कंपनियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों के लिए एक लॉन्च पैड के रूप में काम करेगा, जो एक अच्छी तरह से जुड़े और भविष्य के लिए तैयार कार्यस्थल की तलाश कर रहे हैं। आईटी पार्क में व्यवसाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न आकार के प्लॉट उपलब्ध होंगे। प्लॉट का आकार 500 से 3000 वर्गमीटर तक रखा जा रहा है। बड़े आकार के प्लॉट की आवश्यकता हो तो अनुकूलन योग्य स्टार्टअप, एमएसएमई और बड़े उद्यमों के लिए वह भी उपलब्ध होंगे। यह पार्क राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ एक किमी दूर है। अजमेर शहर के केन्द्र से बहुत कम दूरी है। अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल पुष्कर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी है। यह पार्क सॉफ्टवेयर विकास और आईटी समर्थित सेवाओं (आईटीईएस) से जुड़े व्यवसायों के लिए आदर्श है। इसमें कॉल सेंटर, बीपीओ, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, कंटेंट क्रिएशन और ई-कॉमर्स समाधान शामिल है। यह डिजिटल सेवाओं और तकनीकी नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करता है। इसी तरह हार्डवेयर विनिर्माण और संयोजन को समर्थन देने के लिए डिजाइन किया गया यह पार्क कंप्यूटर, बाह्य उपकरणों, नेटवर्किंग उपकरण (राउटर, स्विच, हब), मोबाइल डिवाइस, दूरसंचार प्रणाली, फाइबर ऑप्टिक्स, टचस्क्रीन और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े उद्योगों के लिए भी आदर्श है। इससे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों क्षेत्रों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी इकोसिस्टम का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह इसमें एमसीए, बीई, एमटैक आईटी, एमबीए, एमएससी आईटी या समकक्ष स्तर के विशिष्ट पाठयक्रम प्रदान करने वाले संस्थान भी संचालित किए जा सकते हैं।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news