जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी की रेट्स में भारी कमी कर आमजन को महंगाई से बड़ी राहत प्रदान की है। सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी व राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया के अनुसार इस निर्णय से औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, रोजगार सृजन, व्यापार में वृद्धि तथा घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रकार देश में निर्मित उत्पादों और सेवाओं की खरीद के प्रति लोगों को सामथ्र्य, प्रेरणा और प्रतिस्पर्धात्मकता प्राप्त होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ उद्यमी अशोक बाहेती के अनुसार इस गतिशील निर्णय से इकोनॉमी को नई ऊर्जा और ऊंचाई मिलेगी।