भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नेशनल प्रेसीडेन्ट बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि समय आ गया है कि देश में उत्पादन हो, देश में बाजार सजें और देश मेंं बनी हुई चीजों से उपभोक्ता लाभान्वित हो। गुप्ता बीयूवीएम, कैट तथा स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में जुटान के लिये प्रेस को संबोधित कर रह थे। गुप्ता ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाओं के आह्वान पर 15-16 सितम्बर को नागपुर में एक वृहद सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के प्रमुख व्यापारी संगठन, रिटेलर्स के संगठन, रेहड़ी-पटरी वालों के संगठन, उपभोक्ताओं के संगठन शामिल होंगे। गुप्ता ने बताया कि देशभर में लगभग 10 करोड़ से अधिक व्यापारी, रेहड़ी पटरी वाले बन्धु, रिटेल व्यापार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। यह व्यापार लगभग 82 लाख करोड़ रुपये वार्षिक का है, जो कि तेजी से बढ़ रहा है। आगामी 10 वर्षों में इसके 190 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है। इसके आकार एवं तेज वृद्धि को देखते हुए अनेक बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की इस पर नजर है। इसके कारण छोटे व्यापारी गम्भीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा डिजिटल होती अर्थव्यवस्था में साईबर सुरक्षा, जीएसटी सरलीकरण, जटिल कानूनी कम्प्लायंस, व्यापारी क्रेडिट कार्ड, बैंक खातों का फ्रीज हो जाना, डिजिटल साक्षरता, क्विक कॉमर्स आदि अनेक विषय हैं जिन पर विभिन्न व्यापारी संगठन अपने-अपने स्तर पर प्रयास भी कर रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ वॉर भी देश के व्यापार को चुनौती दे रहा है। इस चुनौती का सामना करने के लिये देश ‘स्वदेशी’ की ओर बढ़ चला है। इसमें देश के व्यापारियों के लिये अनेक अवसर तो छिपे ही है साथ ही बड़े उत्तरदायित्व भी आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर देश के रिटेल व्यापार, रेहड़ी पटरी संगठन एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अन्य सभी संगठन सामूहिक रूप से दो दिन तक मिल बैठें, चिंतन एवं चर्चा करें। प्रेस वार्ता को स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक दीपक शर्मा ने भी संबोधित किया।