आयकर विभाग, नोखा की ओर से अपर आयकर आयुक्त, रेंज-बीकानेर ललित विश्नोई के निर्देशन में ‘आयकर अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न छूट / कटौतियों की जानकारी’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सीबीईओ सहित कुल 68 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता आईटीओ-नोखा ललित कुमार छाबड़ा, आईटीआई (टीडीएस) राम कृष्ण जाखड़ तथा इंस्पेक्टर हनुमान प्रिया जैन थे। मंच संचालन नारायण बच्छ व नवरतन तिवाड़ी ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि आयकर रिटर्न में गलत आय, छूट अथवा कटौती दर्शाने पर पेनल्टी व ब्याज का प्रावधान है। कार्यशाला में राजनीतिक दलों से फर्जी चंदे की रसीद दिखाकर बोगस रिफंड लेने जैसी गड़बडिय़ों पर आयकर विभाग द्वारा की जाने वाली सख्त कार्रवाई की जानकारी भी दी गई।