लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा-बून्दी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना अब धरातल पर आकार ले रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एयरसाइड वर्क्स के लिए पहला कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) जारी कर दिया है। इसके तहत रनवे, टैक्सीवे, एप्रन, आइसोलेशन बे, पेरिमीटर रोड, रनवे लाइटिंग सिस्टम, एप्रोच रोड, बाउंड्री वॉल और अन्य सिविल व इलेक्ट्रिकल कार्यों का जिम्मा गुरुग्राम की केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। इन कार्यों की कुल लागत 283 करोड़ रुपए तय की गई है, जो टेंडर की अनुमानित लागत से 33.11 प्रतिशत कम है। वर्ष 2027 की दिवाली तक एयरपोर्ट का कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 1507 करोड़ रुपये की लागत से कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने की मंजूरी दी थी। राजस्थान सरकार ने इसके लिए 440.06 हेक्टेयर भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तांतरित की है।