ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सूत बाजार में कोर्स काउंट व हौजरी यार्न के भाव 2/5 रुपए प्रति किलो घट गये। जबकि आपूर्ति कमजोर होने से कॉटन वेस्ट की कीमतों में मजबूती का रुख रहा। कताई मिलों की मांग कमजोर होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली आने से जे-34 रूई के भाव 150 रुपए टूटकर 5600/5750 रुपए प्रति मन रह गये। रूई में गिरावट आने तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा व लोकल की बुनकरों की मांग कमजेार होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से कोर्स काउंट के भाव 2/3 रुपए घटकर 4 कोन के भाव 95/98 रुपए, 6 कोन 95/100 रुपए, 10 कोन 103/107 रुपए प्रति किलो रह गया। मांग के अभाव में 2/4 हैंक यार्न के भाव 3 रुपए घटकर 100/105 रुपए, 2/6 के भाव 105/110 रुपए तथा 2/10 के भाव 128/132 रुपए प्रति किलो रह गये। अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाये जाने के कारण निर्यात मांग कमजोर होने के कारण हौजरी यार्न की कीमतों में 3/5 रुपए घटकर 20 नम्बर 212/218 रुपए, 30 नम्बर के भाव 222/228 रुपए प्रति किलो रह गये। मिर्जापुर, भदौही, सीतापुर के दरीगलीचा निर्माताओं की मांग कमजेार होने से वेस्ट कॉटन यार्न 2 नम्बर डाईंग के भाव एक रुपया मुलायम होकर 61 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि आपूर्ति कमजोर होने तथा ओपन एंड मिलों की मांग से कॉटन वेस्ट कोम्बर के भाव 105/106 रुपए प्रति किलो पर मजबूत रहे।