अंतराष्ट्रीय बाजारों में बुलियन की कीमतों में तेजी का रुख होने एवं मांग बढऩे गत् सप्ताह के दौरान सर्रांफा बाजार में सोना 3300 रूपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी की कीमतों में 4000 रूपये प्रति किलो उछल गई। अमेरिकन द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत की टैरिफ लगाए जाने एवं फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा सितम्बर माह में ब्याज दर में कटौती की जाने की संभावना के कारण निवेशकों की लिवाली बढऩे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 3373 से बढक़र 3448 डॉलर प्रति औस होगये। विदेशो में आई तेजी एवं बिकवाली कमजोर होने से सोना 3300 रुपए बढक़र किलो बार 106500 तथा स्टैंडर्ड के भाव 107000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच कर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ कर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बिकवाली कमजोर होने से 8 ग्राम वाले गिन्नी के भाव 77700 से उछल कर 80,000 रुपए हो गई। विदेशों चांदी के भाव 3895 से बढक़र 3980 सेंट हो गए। औद्योगिक मांग निकलने एवं बिकवाली घटने से चांदी हाजिर 4000 रुपए बढक़र 124000 रूपये प्रति किलो हो गई। सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा 116200 से उछलकर 120200 रुपए प्रति किलो हो गया। बिकवाली कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 1550/1560 से बढक़र 1600/1610 रूपये प्रति नग हो गए। उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 87.36 से लुढक़कर 88.17 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपए में आई भारी गिरावट के कारण सोने-चांदी की कीमतों के तेजी को बल मिला।