ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान बारदाना बाजार में हैसियन के भाव 50/75 रुपए प्रति 91.4 मीटर व सुतली के भाव 200/300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गये। कोलकाता में हैसियन के भाव 5000 रुपए बढक़र 1.54/1.56 लाख रुपए प्रति टन हो गये। कोलकाता के तेज समाचार आने एवं पंजाब, हरियाणा व लोकल की मांग बढऩे से हरे पट्ïटे के बोरी के भाव 200 रुपए बढक़र 9000 रुपए प्रति 100 बोरी हो गये। स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से हैसियन के भाव 50/75 रुपए बढक़र 44 & 5.5 के भाव 2525 रुपए, 39 & 5.5 के भाव 2250 रुपए, 38 & 5 के भाव 1900 रुपए प्रति 91.4 मीटर हो गये। आपूर्ति कमजोर होने से डबल वार्प कैनवास 34 ईंच के भाव 4750 रुपए तथा ओडलैस कैनवास के भाव 5100 रुपए प्रति 91.4 मीटर हो गये। सप्लाई कमजेार होने से सुतली के भाव 200/300 रुपए बढक़र 3 प्लाई & 14 व 28 पाउंड के भाव 10200/10400 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। नये बारदाने में तेजी का रुख होने तथा बिकवाली कमजोर होने से पुराने बारदाने में बीड़ी वाले बारदाने के भाव 6700/6800 रुपए प्रति 100 बोरी पर मजबूत रहे।