भारतीय पर्यटकों की विदेश यात्रा का ग्राफ बढ़ रहा है। इससे उन देशों का पर्यटन बोर्ड तो राजी है ही, लग्जरी ब्राण्ड्स भी खुशी जता रहे हैं। इसका कारण है कि पर्यटक वहां से लग्जरी प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी शॉपिंग करते हैं। डेटा के अनुसार भारतीयों के द्वारा लग्जरी उत्पादों पर स्पेंडिंग बढ़ी है। करीब पांच वर्ष पूर्व ये यह तुलना की गई है। फास्ट फूड और रेस्तरां पर स्पेंडिंग दो सौ प्रतिशत, प्रवास पर 150 प्रतिशत, परिवहन पर 200 प्रतिशत बढ़ी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इन्डियन आउटबाउंड ट्रेवलर्स के बीच लग्जरी प्रोडक्ट्स और एक्सपीरियंसेज की भूख बढ़ रही है। वे ज्यादा खर्च कर यह एक्सपीरियंस ले रहे हैं। लग्जरी शॉपिंग भी उनके एजेंडे में शामिल है। इस मामले में इन्डियन ट्रेवलर्स की रैंकिंग एशिया में बेहतर आ रही है। थॉमर्स कुक इन्डिया के अनुसार प्रीमियम और लग्जरी शॉपिंग एक्सपीरियंस ईयर-ऑन-ईयर लेवल पर 20-25 प्रतिशत बढ़ा है। ओवरसीज ट्रेवलिंग पर जाने वाले इन्डियंस लग्जरी रिटेल आउटलैट्स पर जाना पसंद करते हैं। उनके पास ऑर्गेनाइज्ड एक्सक्लूसिव हाई एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस देने को है। कॉर्पोरेट एमआईसीई सेगमेंट भी इसमें पावरफुल रुचि प्रदर्शित करते हैं। फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, यूके, स्पेन, जापान आदि की विजिट के दौरान वे छह से सात घंटे का उबर प्रीमियम शॉपिंग आउटलैट ट्यूर शामिल करते हैं। मांट ब्लांक टॉप सूत्रों के अनुसार भारतीयों के बीच ग्लोबल आर्ट के प्रति पे्रम नजर आता है। भारत और भारत के बाहर उनका यह रुझान काफी नजर आ रहा है। इटली, फ्रांस से लैदर गुड्ज, स्विस वॉचेज आदि की शॉपिंग का ट्रेंड ज्यादा देखा रहा है। एसओटीसी ट्रेवल के अनुसार कम्पनी ने ट्रिप्स के लिये ‘शॉप टिल यू ड्रॉप’ इटीनरी डिजाइन की थी। कुछ लग्जरी शोरूम तो कॉम्प्लीमेंट्री ट्रांसफर्स, हैंड्स-फ्री शॉपिंग, आदि से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार इन्डियंस के पास उपयोग हेतु आय बढ़ रही है और वे लग्जरी ब्राण्ड्स, एक्सपीरियंसेज पर इसे स्पेंड भी कर रहे हैं। भारत में तो लग्जरी ब्राण्ड्स की बाय करने का ट्रेंड बढ़ ही रहा है, दुबई, लंदन और सिंगापुर की विजिट पर भी यह बाइंग बढ़ रही है। लाइफस्टाइल मैनेजमेंट कम्पनी रैडबैरील के अनुसार उनके मेम्बर्स पर्सनेलाइज्ड शॉपिंग एक्सपीरियंस के बारे में फ्रीक्वेंट रिक्वेस्ट करते हैं। यह काफी उत्साहित करता है।