भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट (बीटीए) को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं, क्योंकि दोनों पक्ष अधिकांश मुद्दों पर सहमति की तरफ बढ़ रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड एग्रीमेंट के प्रावधानों और शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, जहां तक अमेरिका के साथ समझौते की बात है तो हम इसे अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। अधिकारी ने कहा, समाधान के लिए अब अधिक मसले नहीं बचे हैं। समझौते पर बातचीत प्रगति पर है और अब कोई नया मुद्दा वार्ताओं में बाधा नहीं बन रहा है। उन्होंने कहा, हम अधिकांश मुद्दों पर सहमति की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। अमेरिका और भारत के बीच इस द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट के पहले चरण के लिए अब तक पांच दौर की बातचीत पुरी हो चुकी है।