टीवीएस ने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का 3.1 किलोवॉट बैटरी वेरिएंट लॉन्च किया है। अब यह चार अलग-अलग बैटरी ऑप्शन 2.2 किलोवॉट, 3.1 किलोवॉट, 3.5 किलोवॉट और 5.1 किलोवॉट में उपलब्ध हो गया है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी और राइड रेंज 121 किमी है। 80 परसेंट तक चार्ज होने में इसे 4.30 घंटे लगते हैं। आईक्यूब के बेस वेरिएंट 2.2 किलोवॉट बैटरी की राइड रेंज लगभग 100 किमी और प्राइस करीब 94 हजार से शुरू होती है। इसके ऊपर 3.1 किलोवॉट वेरिएंट है जिसकी राइड रेंज 121 किमी और एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रुपये है। वहीं 3.5 किलोवॉट वेरिएंट की रेंज 145 किमी और प्राइस लगभग 1.25 लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट 5.1 किलोवॉट बैटरी की रेंज 212 किमी और प्राइस करीब 1.55 लाख रुपये है। सभी वेरिएंट्स में टीएफटी डिस्प्ले है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन अलर्ट्स जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। साथ ही हिल होल्ड असिस्ट और पार्किंग असिस्ट फीचर भी है।