हीरो मोटोकॉर्प ने विडा वीएक्स2 लॉन्च किया है। इस स्कूटर के जरिए बास यानी बैटरी-एज-ए-सर्विस मॉडल भी ऑफर किया है। बास मॉडल में कस्टमर बैटरी खरीदने की बजाय किराए पर ले सकते हैं। दो वेरिएंट्स वीएक्स2 गो और वीएक्स2 प्लस की बास मॉडल के तहत एक्स-शोरूम प्राइस 59490 रुपये और 64990 रुपये है। वहीं बैटरी के साथ गो की प्राइस 99490 रुपये और प्लस की 109990 रुपये हो जाती है। कंपनी का दावा है कि बास मॉडल के कारण एक किलोमीटर स्कूटर चलाने की लागत केवल 96 पैसे रह जाती है। साथ ही यदि सब्स्क्रिप्शन अवधि में बैटरी की क्षमता 70 परसेंट से नीचे गिरती है, तो उसे फ्री में बदला जाएगा। वीएक्स2 गो वेरिएंट में 2.2 किलोवॉट-घंटा की बैटरी दी गई है जिसकी रेंज 92 किमी है, जबकि वीएक्स2 प्लस वेरिएंट में 3.4 किलोवॉट-घंटा की बड़ी बैटरी है, जिसकी रेंज 142 किमी है। दोनों स्कूटरों में बैटरियां हटाकर चार्ज की जा सकती हैं। फास्ट चार्जर से ये केवल 60 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज हो सकती हैं। वीएक्स2 स्कूटर में 12 इंच व्हील्स, पिलियन बैकरेस्ट, और आगे की तरफ एक फ्रंक (सामान रखने की जगह) दिया गया है। गो वेरिएंट में 33.2 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज है। सात कलर ऑप्शन्स में आए इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, और रियल-टाइम राइड डेटा आदि फीचर्स हैं। गो वेरिएंट में 4.3 इंच की एलसीडी स्क्रीन और दो राइडिंग मोड (ईको और राइड) मिलते हैं। वहीं प्लस वेरिएंट में 4.3 इंच की टीएफटी स्क्रीन है और तीन मोड हैं। दोनों वेरिएंट ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट्स सपोर्ट करते हैं।