TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

05-07-2025

बीवाईडी की प्लग-इन हाइब्रिड सीलायन6

  •  ईवी लीडर बीवाईडी भारत में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी सीलायन 6 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था और अब इसके साल 2025 के अंत तक होने की उम्मीद है। सीलियन 6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 18.3 किलोवॉट बैटरी पैक है। यह फुल टैंक और फुल चार्ज पर 1000 किमी की ड्राइव रेंज देती है। केवल इलेक्ट्रिक मोड में इसकी रेंज 80-90 किमी है। भारत में सीलायन 6 का टॉप-एंड सिंगल मोटर वेरिएंट लॉन्च किए जाने की रिपोर्ट है। सीलायन 6 का एक्सटीरियर डिजाइन सीलायन 7 से प्रेरित है। इसे खासतौर पर लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेवल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके केबिन में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, रोटेटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट्स और प्रीमियम सॉफ्ट टच मैटीरियल जैसी खूबियां मिलती हैं।  इसमें 10-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( अडैस), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है। माना जा रहा है बीवाईडी सीलायन6 को करीब 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस पर पोजिशन करेगी।

Share
बीवाईडी की प्लग-इन हाइब्रिड सीलायन6

 ईवी लीडर बीवाईडी भारत में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी सीलायन 6 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसे 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था और अब इसके साल 2025 के अंत तक होने की उम्मीद है। सीलियन 6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 18.3 किलोवॉट बैटरी पैक है। यह फुल टैंक और फुल चार्ज पर 1000 किमी की ड्राइव रेंज देती है। केवल इलेक्ट्रिक मोड में इसकी रेंज 80-90 किमी है। भारत में सीलायन 6 का टॉप-एंड सिंगल मोटर वेरिएंट लॉन्च किए जाने की रिपोर्ट है। सीलायन 6 का एक्सटीरियर डिजाइन सीलायन 7 से प्रेरित है। इसे खासतौर पर लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेवल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके केबिन में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, रोटेटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट्स और प्रीमियम सॉफ्ट टच मैटीरियल जैसी खूबियां मिलती हैं।  इसमें 10-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( अडैस), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है। माना जा रहा है बीवाईडी सीलायन6 को करीब 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस पर पोजिशन करेगी।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news