ऑडी ने थर्ड-जेनरेशन क्यू3 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। ऑडी ने एडवांस लाइटिंग टेक्नोलॉजी अब इस कॉम्पैक्ट क्यू3 में भी दी है। नई डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स में 25 हजार से ज्यादा माइक्रो-एलईडी हैं। ये लाइट्स ड्राइविंग के हालातों से हिसाब से खुद एडजस्ट हो जाती हैं। इसके ग्रीन स्टेटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपहोल्स्ट्री, कार्पेट्स, और डोर पैनल्स में रीसाइकल्ड मैटीरियल्स का उपयोग किया है। फ्रंट विडो में अकॉस्टिक ग्लास लगाया गया है जिससे हाई-स्पीड पर कैबिन नॉइज कम हो जाती है। नई ऑडी क्यू3 पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन-हाइब्डि पावरट्रेन ऑप्शन्स में मिलेगी। एंट्री-लेवल पेट्रोल (टीएफएसआई 110 किलोवॉट) और डीजल (टीडीआई 110 किलोवॉट) वेरिएंट्स में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 7-स्पीड एटी गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं टीएफएसआई क्वॉत्रो वेरिएंट में 195 किलोवॉट की पावर और ऑल-व्हील ड्राइव से लैस होगी। क्यू3 ई-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका टोटल पावरआउटपुट 272 पीएस है और इसकी इलेक्ट्रिक रेंज लगभग 119 किलोमीटर तक है। न्यूजेन ऑडी क्यू3 में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, एमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर फटीग मॉनिटरिंग के साथ ही नया एमरजेंसी असिस्ट सिस्टम दिया गया है जिसमें ड्राइवर के सुस्ताने पर या घायल हो जाने पर एसओएस कॉल अपने आप हो जाती है। इसमें ट्रेंड पार्किंग असिस्टेंट, रिवर्स असिस्टेंट, और 360-डिग्री कैमरा व्यू भी दिए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि थर्ड-जेनरेशन ऑडी क्यू3 अक्टूबर 2025 में जर्मनी और यूरोपियन मार्केट्स में लॉन्च होगी। बेस पेट्रोल मॉडल की एंट्री प्राइस 44,600 यूरो, जबकि प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन की प्राइस 49,300 यूरो होगी।