एक्टर जेन बर्किन के लिए कस्टम मेड ऑरिजनल बर्किन बैग पेरिस में 10.04 मिलियन डॉलर यानी करीब 85 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर ऑक्शनहाउस सोथबीज ने नीलाम किया है। इसे 20वीं सदी के सेंचुरी डिफाइनिंग डिजाइनों में से एक माना जाता है। फैशन स्टोरीज कहती हैं कि पहला बिर्किन बैग तब बना जब फ्रेंच-ब्रिटिश अभिनेत्री और गायिका जेन बर्किन 1984 में एक उड़ान के दौरान हर्मीस के कार्यकारी जीन-लुई ड्यूमा के साथ वाली सीट पर बैठीं थीं। उस दौरान बर्किन ने ड्यूमा को ऐसा बैग बनाने का आइडिया दिया था जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ एक यंग मदर के लिए काम का भी हो। फ्लाइट के दौरान ही ड्यूमा ने उसी समय आयताकार हैंडबैग की स्केचिंग कर दी, जिसमें छोटे बच्चों के लिए दूध की बोतलों के लिए अलग जगह थी। कंपनी ने वह पहला बैग बर्किन के लिए बनाया और फिर इसके छोटे वेरिएंट्स आम जनता के लिए बनाए। यह डिजाइन बहुत लोकप्रिय हुआ और फैशन ब्रांड हर्मीस के लिए ग्रोथ ड्राइवर साबित हुआ। सामान्य बर्किन बैग की कीमत 10 हजार डॉलर से अधिक होती है। पहला बैग—जिस पर बिर्किन के इनीशियल्स जेबी फ्लैप पर लिखे गए थे और इसमें बाद के मॉडल्स की तरह अलग की जा सकने वाली स्ट्रैप नहीं थी। सोथबीज के अनुसार ऑक्शन में इस बैग को एक जापानी बायर ने फोन के जरिए बोली लगाकर खरीदा है और 10.04 मिलियन डॉलर किसी भी फैशन आइटम के लिए अब तक की रिकॉर्ड कीमत है। यह एक ट्रेवल बैग था जिसे जेन बर्किन ने नौ साल तक रोजाना इस्तेमाल किया। जेन बर्किन ने यह बैग 1994 में फ्रांसीसी एचआईवी/ एड्स चैरिटी सिडएक्शन को को डॉनेट करने के लिए नीलाम किया था।